कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये : गुलाम सरवर
गुमला प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत टोटो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया
गुमला प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत टोटो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने की. मौके पर कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराया गया और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों पर चलने व देश सेवा के संकल्प लिया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि देश के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ रही है. 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल विचार हमेशा से लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा का रहा है. कांग्रेस पार्टी आज भी गरीबों, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों की आवाज बनकर संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाये. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने, आपसी एकता बनाये रखने और पंचायत स्तर पर पार्टी को सशक्त बनाने का आह्वान किया. मौके पर ग्राम पंचायत टोटो के पंचायत अध्यक्ष ऐसार खान, उपाध्यक्ष मिंजवा उरांव, आफताब खान, गुलाम शाहनवाज, दानिश कुरैशी, इकरामुल, जिमी आलम, फिरोज कुरैशी, मनोवर आलम, शहजाद आलम, सुहेल कुरैशी, आरिफ कुरैशी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
