आंदोलनकारियों का महाजुटान आठ फरवरी को घाघरा में होगा : अध्यक्ष

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा गुमला की एक महत्वपूर्ण बैठक आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन घाघरा प्रखंड में हुई.

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि, गुमला झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा गुमला की एक महत्वपूर्ण बैठक आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन घाघरा प्रखंड में हुई. अध्यक्षता बैरागी उरांव ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने कहा कि आगामी आठ फरवरी 2026 को घाघरा में झारखंड आंदोलनकारियों का महाजुटान सह संकल्प समारोह आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड के चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार से सभी झारखंड आंदोलनकारियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान करने की मांग की जायेगी. साथ ही आंदोलनकारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की मांग की जायेगी. सभी आंदोलनकारियों ने एक स्वर में मांग किया है कि झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग का कार्यकाल शीघ्र बढ़ाया जाये. अन्यथा संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. श्री भगत ने झारखंड सरकार द्वारा आंदोलनकारियों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. इस क्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के मंत्री चमरा लिंडा तथा परिवहन सह भू-राजस्व के मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात कर आंदोलनकारियों की समस्याएं रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक मनोज कुमार भगत, संयोजक लालदेव भगत, महासचिव नारायण भगत, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार भगत, सचिव हरि भगत, बिशुनपुर से सुरेश भगत, आजाद अली, शिव कुमार भगत, संजय भगत, दिनेश भगत, सुनील भगत, बैरागी उरांव, संजीत भगत, सरोजनी किरण उरांव, मारवाड़ी भगत, ओम प्रकाश मिश्रा, भारत कुमार, महेश भगत, विनोद भगत सहित अनेक आंदोलनकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है