गुमला व जशपुर प्रशासन ने की संयुक्त बैठक

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 दिसंबर को गुमला आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:36 PM

28 गुम 30 में गुमला व जशपुर के अधिकारी बैठक में प्रतिनिधि, गुमला भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 दिसंबर को गुमला आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं. इसी क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में रायडीह स्थित मांझाटोली शंख मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल बैरियर बगीचा में गुमला व जशपुर जिला के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उच्चतम प्रोटोकॉल से संबंधित है. ऐसे में सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समन्वय के साथ करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल, सुरक्षा, समयबद्धता एवं आपसी समन्वय में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल, रूट लाइन, हवाई अड्डा हेलीपैड, आवास स्थल, सभा स्थल, पार्किंग एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्धारित समय से उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की अंतिम जांच सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एवं बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक स्वीकार्य नहीं होगी. सभी पुलिस पदाधिकारी प्रोटोकॉल के अनुरूप अनुशासन, सतर्कता एवं समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. जशपुर जिला की वरीय पुलिस अधीक्षक ने रूट लाइन क्लियरेंस, एंटी-सबोटाज जांच, सीसीटीवी निगरानी, ट्रैफिक एवं रूट डायवर्जन, पास व्यवस्था एवं इंटेलीजेंस इनपुट को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि सभी पुलिस बल निर्धारित ड्रेस कोड एवं प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम, क्विक रिस्पॉन्स टीम एवं मेडिकल इमरजेंसी यूनिट पूरी तरह सक्रिय रहेंगी तथा अन्य विभागों के साथ सतत समन्वय बनाये रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है