लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण का अधिकार है : सचिव

गुमला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर पर्यावरण न्याय पर जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं पंचायत में पीएलवी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:40 PM

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर पर्यावरण न्याय पर जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं पंचायत में पीएलवी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. अंबवा गांव में मुख्य कार्यक्रम हुआ. स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह ने कहा कि पर्यावरण न्याय एक ऐसा विचार है जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण का अधिकार है. चाहे उनकी जाति, धर्म, भाषा या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. यह न्याय का एक पहलू है जो पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर केंद्रित है. जैसे कि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण. स्वच्छ पर्यावरण हमारे लिए बहुत आवश्यक है. इसमें हमारा जीवन निर्भर करता है. इसलिए पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संबंधी निर्णय में भाग लेने का अवसर मिलना चाहिए और लोगों को हानिकारक पर्यावरणीय परिस्थितियों से बचाया जाना चाहिए और पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन होना चाहिए. लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख डीएन ओहदार ने पर्यावरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें पेड़ पौधे के रक्षा करना चाहिए. हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण का निर्माण हमें करना होगा. ताकि हम प्रदूषण से बच सकेंगे और आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकेगी. अधिवक्ता जितेंद्र सिंह एवं अरुण कुमार ने भी लोगों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थानीय मुखिया के सहयोग से गरीब वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुखिया सीता देवी, पंचायत सदस्य रमेश सिंह, डीएलएसए के कर्मचारी प्रकाश कुमार पांडे, वार्ड सदस्य जगधन लोहरा, सुलेमान अंसारी, पीएलवी राजेश सिंह, प्रेम कुमार शाह, जरीना खातून, नीलम लकड़ा, अंजनी देवी, मिट्ठू गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है