अटल वाजपेयी ने देश को मजबूत करने का काम किये : सत्यनारायण

भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सत्ता की अध्यक्षता में जिले में अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य तरीके से आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | December 28, 2025 7:44 PM

प्रतिनिधि, गुमला भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सत्ता की अध्यक्षता में जिले में अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य तरीके से आयोजन किया गया. श्री पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति, उनके विचारों एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ. जिससे पूरे सभागार में राष्ट्रभक्ति का वातावरण व्याप्त हो गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यनारायण सिंह उपस्थित रहे. अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को युगद्रष्टा नेता बताते हुए कहा कि अटल की राजनीति राष्ट्रहित, सुशासन और सर्वसमावेशी विकास पर आधारित थी. उन्होंने कहा कि अटल के विचार आज भी कार्यकर्ताओं के लिए पथप्रदर्शक हैं और उन्हीं आदर्शों पर चलकर भाजपा देश और समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. अटल का जीवन प्रेरणास्रोत है : सुदर्शन पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को मर्यादा, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की नयी ऊंचाई दी. उन्होंने कहा कि अटल का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सपनों का भारत आज साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अटल के कार्यकाल में जनजातियों के कल्याण के लिये अनुसूचित जनजाति मंत्रालय की शुरुआत की थी. साथ ही स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत महानगरों को जोड़ने का कार्य किया वहीँ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत कर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के साथ विकास की नींव रखी. आधारभूत संरचना को मजबूत किया : मुनेश्वर भाजपा के प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व विकास, राष्ट्रवाद और मानवता का अद्भुत संगम था. अटल ने देश की आधारभूत संरचना को मजबूत कर भारत के विकास की नयी दिशा दी. इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, भाजपा नेता सह अधिवक्ता रविंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिन्हा ने दिया. मंच संचालन जिला महामंत्री यशवंत कुमार सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाड़ा ने किया. सम्मेलन में उपस्थित भाजपा नेता सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, सविंद्र सिंह, अवधेश प्रताप शाहदेव, सुरेश सिंह, जागेश्वर सिंह, निर्मल गोयल, विजय सिंह पिंटू शिवदयाल गोप, किशोर मिश्रा, गुड्डी नंदा, सागर उरांव, निरंजन सिंह, भैरो सिंह खेरवार, हीरा साहू, रामअवध साहू, भोला चौधरी, सूरजदेव सिंह, संदीप प्रसाद, छोटेलाल उरांव, बबलू वर्मा, विकास सिंह, नीरज शर्मा, विजय शंकर दास, गोपाल केशरी, शैल मिश्रा, श्रवण साहू, मंगल सिंह भोक्ता, संतोष देवघरिया, पप्पू गुप्ता, गोपाल गोप, अनिता देवी, राजकुमार दीनबंधु, रामस्वरूप सिंह, आशुतोष मिश्रा, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, पुष्पा देवी, शिवदयाल गोप, किशोर मिश्रा, करमपाल सिंह, पप्पू गुप्ता, हरिशंकर शाही, जवाहर कवर, संत कुमार भगत, अशोक साहू, संजय वर्मा, दिनेश चौधरी, मनोज तिवारी, मनमोहन सिंह, कौशलेंद्र जमुवार, हरिशंकर त्रिपाठी, अमित किशोर पांडेय, नीरज शर्मा, मनोहर बड़ाइक, बुधराम नायक, अमर पांडे, सुधीर नंद, बालमोहन साहू, राजेंद्र कोरवा, जगदंबा साहू, दिनेश चौधरी, इंद्रदेव साहू, संजीव कुमार सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है