सिसई में तेली समाज का पुनर्गठन, अध्यक्ष सुरेश्वरी व सचिव कलेश्वर बने
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज प्रखंड कमेटी सिसई की बैठक रविवार को विद्या मंदिर कुदरा सभागार में हुई
प्रतिनिधि, सिसई छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज प्रखंड कमेटी सिसई की बैठक रविवार को विद्या मंदिर कुदरा सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम साहू ने की. बैठक में पर्यवेक्षक जिला संरक्षक हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, प्रवक्ता शिवचरण साहू व पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू की उपस्थिति में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सुरेश्वरी साहू, सचिव कलेश्वर साहू व कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू को बनाया गया. वहीं युवा कमेटी अध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव हेमनारायण साहू व कोषाध्यक्ष महाबीर साहू को बनाया गया. मौके पर हीरा साहू ने कहा कि छोटानागपुरिया तेली समाज को हमारे पूर्वजों ने सींचा है. वे सिसई के ही शिक्षाविद बुधनाथ साहू, डॉ भुवनेश्वर अनुज व स्वरुप साहू थे. इन पूर्वजों का ही मेहनत है कि गुमला में छात्रवास बना. उन्होंने पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए युवा वर्ग, बुद्धिजीवियों व महिलाओं को आगे आने की बात कही. मुनेश्वर साहू ने कहा कि संगठन में पूरे जिला में सिसई प्रखंड अव्वल रहा है. हर कार्यक्रम में समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा समाज की एक पहचान है वार्षिक छोटानागपुरिया तेली जतरा. वार्षिक जतरा के पूर्व हम हर वर्ष वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन करते हैं. इस बार 11 जनवरी 2026 को बसिया प्रखंड के पिकनिक स्थल बाघमुंडा में आयोजन हो रहा है. उन्होंने समाज के लोगों को समारोह में शामिल होने की अपील की. बैठक में समाजसेवी लालमोहन साहू, जिला उपाध्यक्ष गणेश साहू, दुर्गा साहू, तेजमोहन साहू, मोती देवी, सुनयना देवी, रेखा देवी, ललित प्रसाद साहू, सुनील कुमार भगत, जगरनाथ साहू, सुरेश साहू, बसंत साहू, शशिकांत साहू, चूड़ामणि साहू, अमर साहू, विजय साहू, श्रवण साहू, उमेश साहू, दिनेश साहू, संतोष साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, अनुज साहू, सुदामा साहू, शिबलु साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
