Advertisement
हाइस्कूलों को मिलेगा टैब
इस शैक्षणिक सत्र से 280 प्लस-टू हाइस्कूल में शुरू होगी पढ़ाई स्कूली शिक्षा सचिव ने डीइओ के साथ की बैठक रांची : सरकार राज्य के हाइस्कूलों को भी टैब देगी. इसके लिए जिलों को राशि दी जायेगी. इससे पूर्व प्राथमिक व मध्य विद्यालय को टैब देने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. शैक्षणिक सत्र 2017-18 […]
इस शैक्षणिक सत्र से 280 प्लस-टू हाइस्कूल में शुरू होगी पढ़ाई
स्कूली शिक्षा सचिव ने डीइओ के साथ की बैठक
रांची : सरकार राज्य के हाइस्कूलों को भी टैब देगी. इसके लिए जिलों को राशि दी जायेगी. इससे पूर्व प्राथमिक व मध्य विद्यालय को टैब देने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. शैक्षणिक सत्र 2017-18 से उच्च विद्यालय से प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड 280 स्कूल में भी प्लस-टू की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव आराधना पटनायक ने इसकी तैयारी करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. सचिव ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शिक्षक नियुक्ति होने तक प्लस-टू उच्च विद्यालय में पठन-पाठन के लिए हाइस्कूल व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग लेने को कहा गया. इसके साथ ही वैसे विद्यालय जहां छात्र अनुपात में शिक्षक अधिक हैं, वहां से शिक्षकों को हटा कर आवश्यकता अनुसार दूसरे विद्यालयों में पदस्थापित करने को कहा गया. प्लस-टू स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए जिलों को राशि दी गयी है. बेंच-डेस्क का क्रय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा किया जायेगा. शिक्षा सचिव ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की बैठक होगी. उसमें विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक शशि कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार झा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
शिक्षकों पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट : वर्ष 2016 में मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट के मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गयी. शिक्षा सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को देने को कहा. उल्लेखनीय है कि रिजल्ट खराब होने के मामले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गत वर्ष जून में शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद भी कई जिलों से अब तक इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजी गयी है.
उपयोगिता प्रमाण देने का निर्देश : राज्य के हाइस्कूलों में भी इस वर्ष विद्यालय चले अभियान चलेगा. विद्यालय चले अभियान की जिलों में तैयारी की समीक्षा की गयी. अभियान संचालन को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भी दिये गये. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिलों को जो राशि दी गयी है, उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द-से-जल्द देने को कहा गया.
लेट से पहुंचे रांची डीइओ को फटकार : बैठक में विलंब से पहुंचने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने कड़ी फटकार लगायी. रांची, कोडरमा व चतरा के डीइओ बैठक शुरू होने के बाद पहुंचे थे. रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, बैठक में लगभग एक घंटा विलंब से पहुंचे. सचिव ने डीइओ को आगे से बैठक में समय पर आने का निर्देश दिया. समय से बैठक में नहीं आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
हजारीबाग में रामनवमी की झांकी
हजारीबाग में गुरुवार को रामनवमी की झांकी िनकाली गयी. शहर की िवभिन्न सड़कों पर देर रात तक लोग जमे रहे.
इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. देर रात विभिन्न अखाड़ों ने शोभायात्रा भी िनकाली. शुक्रवार को भी शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement