Advertisement
एसडीपीओ ने छठ घाट देखे
पालकोट. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, बीडीओ अमित बेसरा, थानेदार नित्यानंद महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित केसरी व विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी ने पालकोट के विभिन्न छठ घाटों की सफाई की व्यवस्था को देखा. मुखिया गौतम उरांव को थाना के बगल में स्थित तालाब की सफाई कराने के लिए कहा है. वाहनों के प्रवेश […]
पालकोट. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, बीडीओ अमित बेसरा, थानेदार नित्यानंद महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित केसरी व विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी ने पालकोट के विभिन्न छठ घाटों की सफाई की व्यवस्था को देखा. मुखिया गौतम उरांव को थाना के बगल में स्थित तालाब की सफाई कराने के लिए कहा है.
वाहनों के प्रवेश पर रोक लगे
मेन रोड निवासी सह समाज सेवी अनिल कुमार ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने छठ महापर्व के दौरान गुमला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पर्व के दौरान बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे परेशानी होती है. ऐसे में छह नवंबर को शाम के अर्घ्य के दौरान तीन से छह बजे व दूसरे दिन सुबह के अर्घ्य के दौरान सुबह चार से आठ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement