Advertisement
आजसू प्रखंड अध्यक्ष व उपमुखिया की पिटाई
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के मालम गांव में आयोजित ग्रामसभा में गुरुवार को ग्रामीणों ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष बोनिफास कुजूर व मालम पंचायत की उपमुखिया सेनवा बीबी की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये जमगाई गांव के डीलर शेख हसन खान को भी लोगों ने पीटा. इस संबंध में सेनवा बीबी ने चैनपुर थाने […]
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के मालम गांव में आयोजित ग्रामसभा में गुरुवार को ग्रामीणों ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष बोनिफास कुजूर व मालम पंचायत की उपमुखिया सेनवा बीबी की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये जमगाई गांव के डीलर शेख हसन खान को भी लोगों ने पीटा.
इस संबंध में सेनवा बीबी ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मुनिफ खान, हसमत खान, इम्तियाज खान, जज खान व मुनाजिर खान सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की है. इन लोगों पर मारपीट के अलावा छिनतई का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रामसभा की घटना : जानकारी के अनुसार, मालम पंचायत में मुखिया सामुएल टोप्पो के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्ड के लोगों की आमसभा हो रही थी. इसी बीच वार्डवार ग्रामीणों को नयी योजना के चयन करने के लिए कहा गया़ इसी बीच आजसू के प्रखंड अध्यक्ष बोनिफास कुजूर ने ग्रामसभा के रजिस्टर को छीन लिया. खुद को ग्रामसभा का अध्यक्ष बताकर फरजी तरीके से हस्ताक्षर करने लगा.
जबकि ग्रामसभा अध्यक्ष पहान पुजार का चयन पूर्व में ही किया जा चुका है. ग्रामीणों ने बोनिफास को फरजी हस्ताक्षर करने से मना किया, तो बात हाथापाई तक पहुंच गयी. इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच आजसू प्रखंड अध्यक्ष के समर्थन में आये उपमुखिया व डीलर की भी पिटाई कर दी गयी.
कोट
मैं मारपीट की घटना की निंदा करता हूं. लेकिन पंचायत के विकास योजनाओं के क्रियान्यवन में बाधा डालना गलत है. दबंगई दिखाते हुए रजिस्टर नहीं छीनना चाहिए था. फरजी हस्ताक्षर करना गलत है. मैं दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले का खत्म करूंगा.
सामुएल टोप्पो, मुखिया
मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई दोषी है, तो उसे पकड़ा जायेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
श्याम बिहारी मांझी, चैनपुर थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement