9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी, बैडमिंटन व एथलेटिक्स में शामिल हुए 800 बच्चे

कार्यक्रम. तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह चयन का शुभारंभ 15 को खोखो, कुश्ती व वॉलीबॉल, 16 को हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता गुमला : झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह चयन का शुभारंभ […]

कार्यक्रम. तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह चयन का शुभारंभ
15 को खोखो, कुश्ती व वॉलीबॉल, 16 को हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता
गुमला : झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह चयन का शुभारंभ बुधवार से हुआ.
पीएइ स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के लगभग 800 बच्चे कबड्डी, बैडमिंटन व एथलेटिक्स के विभिन्न खेलों में शामिल हुए. मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष केडी सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने और गुमला जिला का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के अंतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए झारखंड सरकार व जिला प्रशासन का यह पहल सराहनीय है. पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जतीन कुमार ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि खेल में हार व जीत लगी रहती है. हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
1500 मीटर दौड़ में निशांत अव्वल
प्रतियोगिता की शुरुआत अंडर-17 बालक वर्ग के 1500 मीटर रेस से हुई, जिसमें प्रथम संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के नितिन निशांत मिंज रहे. सिसई के अमित साहू व सुमेश्वर उरांव क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस अवसर पर शिवकुमार सिंह, सुषमा नाग, चतुर्गण साहू, गुलाब साहू, सुनील कुमार, बबलू उरांव, कृष्णा उरांव, प्रदीप होरो, कमल उरांव, निलेश कुमार साहू, कमला कुमारी, सविता पन्ना, रेणु कुमारी व भगवान दीक्षित सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें