Advertisement
तुलसी को मिला राष्ट्रपति जनगणना रजत पदक
गुड़मा स्कूल में सेवा के दौरान जनगणना में किया था बेहतर काम गुमला : गुमला जिले के दुंदुरिया निवासी शिक्षक तुलसी कुजूर को राष्ट्रपति जनगणना रजत पदक मिला है. वर्ष 2011 के जनगणना में तुलसी कुजूर ने बेहतर काम किया था. पूरे झारखंड से तुलसी कुजूर इकलौते ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है. […]
गुड़मा स्कूल में सेवा के दौरान जनगणना में किया था बेहतर काम
गुमला : गुमला जिले के दुंदुरिया निवासी शिक्षक तुलसी कुजूर को राष्ट्रपति जनगणना रजत पदक मिला है. वर्ष 2011 के जनगणना में तुलसी कुजूर ने बेहतर काम किया था. पूरे झारखंड से तुलसी कुजूर इकलौते ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है.
भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त ने सम्मान पत्र तुलसी को भेजा है. पालकोट प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी ने तुलसी कुजूर को मेडल व सम्मान पत्र सौंपा है. तुलसी ने वर्ष 2011 के जनगणना में पालकोट प्रखंड के गुड़मा स्कूल में सेवा के दौरान अच्छा काम किया था. गुड़मा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र में जनगणना का काम करना मुश्किल था. इसके बावजूद उन्होंने जनगणना में काम करके दिखाया.
अभी गुमला प्रखंड के असनी स्कूल में िशक्षक हैं
प्रारंभिक शिक्षा घाघरा से पास की
तुलसी कुजूर किसान परिवार से हैं. शुरू से ही वह अपने काम के प्रति जुझारू रहे हैं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा घाघरा प्रखंड से पूरी की. वर्ष 1987 में मैट्रिक संत इग्नासियुस स्कूल गुमला, वर्ष 1989 में इंटर केओ कॉलेज गुमला, वर्ष 1992 में स्नातक केओ कॉलेज गुमला और वर्ष 2002 में स्नातकोत्तर नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय से किया. शिक्षक की नौकरी में पहली पोस्टिंग गुड़मा स्कूल में हुई. अभी वर्तमान में गुमला प्रखंड के असनी स्कूल में शिक्षक हैं.
मेहनत का फल मिला है : तुलसी
तुलसी कुजूर ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति जनगणना रजत पदक मेहनत के कारण मिला है. जनगणना के समय जहां काम करने को कहा था, वहां काम करना मुश्किल था, परंतु हौसला रख कर मैंने जनगणना का काम मेहनत व पूरी ईमानदारी के साथ किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement