Advertisement
व्यवसाय के लिए मिलेंगे दो लाख
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं व बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया़ शिविर के दूसरे और अंतिम दिन बेरोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने सहित सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तार से बताया गया़ गुमला : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास अंतर्गत […]
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं व बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया़ शिविर के दूसरे और अंतिम दिन बेरोजगारों को खुद का व्यवसाय शुरू करने सहित सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तार से बताया गया़
गुमला : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास अंतर्गत 71 गांवों से चयनित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्थानीय नगर भवन में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिनी प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ.
प्रशिक्षण के अंतिम दिन 71 गांव के 355 बेरोजगार युवक-युवतियां प्रशिक्षण में शामिल हुए, जिन्हें स्वरोजगार से जुड़ने और खुद का व्यवसाय शुरू करने सहित सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तार से बताया गया़ इससे पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास के बारे में बताया गया़ जिला स्तर पर प्रशिक्षण के बाद सभी चयनित महिला समूहों व बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके संबंधित प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही जिस चीज का वे व्यवसाय करना चाहते हैं, उसका प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मौके पर मेसो पदाधिकारी कृष्ण किशोर ने कहा कि आदिवासी बहुल गांवों और गांव के लोगों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए चयन किया गया है. सरकार का उद्देश्य है कि 80 से 100 प्रतिशत आदिवासी बहुल गांव व गांवों के लोगों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास हो. इसके तहत चयनित युवक-युवतियां अपनी पसंद से जो भी व्यवसाय करना चाहते हैं, उन्हें उसी ट्रेड में प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जायेगा.
प्रशिक्षण में निपुण होने के बाद युवक-युवतियों को दो-दो लाख रुपये अनुदान में राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे व्यवसाय शुरू कर सके. डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने और सबल करने के उद्देश्य से सरकार ने नयी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत जितने भी लोगों का चयन हुआ है, वे सभी लाभान्वित होंगे और खुद के माध्यम से दूसरों को भी लाभान्वित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement