गुमला : गुमला जिले के लोग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रंगों का पर्व होली मनायेंगे. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस तैयार है.
यह जानकारी डीएसपी कपिंद्र उरांव ने दी. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने राज्य के सभी 24 जिला के पुलिस पदाधिकारियों को होली पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. गुमला में एसपी भीमसेन टुटी के नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शामिल होने के कारण डीएसपी कपिंद्र उरांव वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिये. डीजीपी ने डीएसपी से पूछा कि होली पर्व को लेकर क्या विधि व्यवस्था किया गया है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में किस प्रकार की तैयारी है.
इसपर डीएसपी ने बताया कि जिले के वैसे क्षेत्र, जहां पर्व के दौरान माहौल बिगड़ने की संभावना होती है. वहां विशेष रूप से पुलिस फोर्स व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को निपटा जा सके. डीएसपी ने कहा : पुलिस पूरी तरह चौकस है. होली के पहले से गश्ती तेज कर दी गयी है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. सभी जगह पुलिस की नजर है. आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इन स्थानों पर रहेगी नजर
गुमला के कोटाम, टोटो, बसुवा, अटरिया, पनसो में विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारी व फोर्स तैनात रहेगा. क्योंकि यह संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. पूर्व में होली पर्व के दौरान इन क्षेत्र में घटनाएं घट चुकी है. इसलिए पुलिस की नजर इन क्षेत्र पर रहे