Advertisement
सीएम 11 को गुमला में बजट पर करेंगे चर्चा
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास बजट को लेकर गुमला में बैठक करेंगे. 11 दिसंबर को होनेवाली दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक में वर्ष 2016-2017 के बजट निर्माण पर चर्चा की जायेगी. प्रमंडल के पांच जिलों गुमला, रांची, सिमडेगा, लोहरदगा व खूंटी पर केंद्रीत बैठक में विभागीय के मंत्रियों के साथ जिलों के डीसी, एसपी, शिक्षाविद, […]
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास बजट को लेकर गुमला में बैठक करेंगे. 11 दिसंबर को होनेवाली दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक में वर्ष 2016-2017 के बजट निर्माण पर चर्चा की जायेगी.
प्रमंडल के पांच जिलों गुमला, रांची, सिमडेगा, लोहरदगा व खूंटी पर केंद्रीत बैठक में विभागीय के मंत्रियों के साथ जिलों के डीसी, एसपी, शिक्षाविद, छात्र प्रतिनिधि, व्यवसायी प्रतिनिधि, कृषक प्रतिनिधि, महिला प्रतिनिधि व एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे. गुमला के अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में छह दिसंबर, कोल्हान प्रमंडल में 13 दिसंबर, संथाल परगना प्रमंडल में 14 व पलामू प्रमंडल में बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम 23 दिसंबर को होगा.
तैयारी में लगे अधिकारी : डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि गुमला में 11 दिसंबर को संत इग्नासियुस हाइस्कूल के पीपी वनफल हॉल में संगोष्ठी होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीसी, डीडीसी, डीपीओ, डीटीओ व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहां उपलब्ध सुविधाओं को देखा. यहां बता दें कि इस महीने में 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री का यह दूसरा गुमला दौरा होगा. अभी तीन दिसंबर को वह परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement