9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से बचें : सीएस

गुमला : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सजर्न डा एलएनपी बाड़ा ने कहा कि मलेरिया मादा एनोफिल मच्छर के काटने से होता है. मादा एनोफिल का जन्म अपने घर के समीप जल जमाव से होता है. मलेरिया से बचाव के […]

गुमला : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सजर्न डा एलएनपी बाड़ा ने कहा कि मलेरिया मादा एनोफिल मच्छर के काटने से होता है. मादा एनोफिल का जन्म अपने घर के समीप जल जमाव से होता है.

मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर के समीप गंदे पानी का जमाव होने से रोके व मच्छरदानी का प्रयोग करें. अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया है तो उसे तेज बुखार, ठंड लगना, सर दर्द, उल्टी होती है. ऐसे व्यक्ति को अविलंब चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज कराने की जरूरत है.

रैली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुमला की छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. रैली का शुभारंभ सिविल सजर्न गुमला डा एलएनपी बाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली का नेतृत्व मलेरिया सलाहकार शर्मिला शर्मा, मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार व एमपीडब्लू सुनील कुमार, राजीव प्रकाश मिंज ने किया.

रैली सदर अस्पताल गुमला से प्रारंभ होकर गुमला शहरी क्षेत्र के जशपुर रोड, मेन रोड व लोहरदगा रोड होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची. रैली में जागरूकता फैलाने के लिए केजीवी की छात्राओं ने नारे लगाये. रैली सदर अस्पताल पहुंचने के बाद सभा मे तब्दील हो गयी. इस मौके पर कैलाश राम, डा सुगेंद्र साय, एनडीएमओ गुमला सुरेश प्रसाद सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं.

कामडारा(गुमला) : अंतरराष्ट्ऱीय मलेरिया दिवस के तत्वावधान में गुरुवार को मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली जीएम हाई स्कूल कामडारा से शुरू होकर रांची सिमडेगा मुख्य पथ होते हुए जरिया पहुंचने के बाद पुन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा आकर सभा में तब्दील हो गयी.

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनुपम किशोर ने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. मलेरिया से पीड़ित रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रक्त जांच कराने का सलाह दी. श्री किशोर ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है.

इसके नियमित दवा सेवन करने से रोगी पूर्णत: स्वास्थ्य हो जाता है. इससे पूर्व रैली में सैकड़ों की संख्या में हाई स्कूल की छात्राएं शामिल हुईं. रैली में एमपीडब्लू मुकेश कुमार, वीरेंद्र भगत, सहिया संतोषी देवी, मंजू देवी, एएनएम सुशीला लकड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनुपम किशोर व डा रुचि भूषण के अलावा हाई स्कूल के शिक्षक मकर ओहदार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें