फोटो ऑफ द डे : खोखला हुआ पहाड़, सुंदरता नष्ट

गुमला. शहर से सटे करमडीपा के समीप पहाड़ की सुंदरता नष्ट हो गयी है. पत्थर माफियाओं ने पूरा पहाड़ तोड़ दिया. 25 से 30 फीट तक गड्ढा खोद कर पत्थर निकाल लिया है. आज से दस साल पहले करमडीपा का पहाड़ दूर से ही सुंदर दिखता था. यहां लोग घूमने व पिकनिक मनाने भी आते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:06 PM

गुमला. शहर से सटे करमडीपा के समीप पहाड़ की सुंदरता नष्ट हो गयी है. पत्थर माफियाओं ने पूरा पहाड़ तोड़ दिया. 25 से 30 फीट तक गड्ढा खोद कर पत्थर निकाल लिया है. आज से दस साल पहले करमडीपा का पहाड़ दूर से ही सुंदर दिखता था. यहां लोग घूमने व पिकनिक मनाने भी आते थे. लेकिन अब पहाड़ के जगह खोखला जमीन नजर आता है.