गुमला : गुमला सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप के मालिक से लेवी वसूलने पहुंचे पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें खडि़या पाड़ा गुमला के कमलेश गोप व अमित मिंज है. जबकि दो सदस्य भागने में सफल रहे. इसमें कमलेश पेट्रोल पंप का कर्मचारी है.
अभी दोनों को गुमला थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों ने जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर गुलाब खत्री के नाम से तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी मांगने की गुप्त सूचना गुमला थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को मिल गयी. तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआइ नागेंद्र मंडल, एएसआइ हरिसूदन उपाध्याय, पुलिस जवान प्रवीण तिवारी व पुलिस बल था. पुलिस टीम ने सादे लिबास में उग्रवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की.
कमलेश अपने को संजय गोप बताते हुए पेट्रोल पंप मालिक को लेवी का तीन लाख रुपये लेकर पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट के पास बुलाया. बैंक के मैनेजर अजीत साहू पैसा लेकर गया. वहां पहले से पुलिस घेराबंदी किये हुए थी. जैसे ही उग्रवादी पैसा लेने पहुंचे पुलिस ने सभी को घेर लिया. कमलेश व अमित को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन दो युवक भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें और कुछ लोग हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.