कामडारा : कामडारा प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली प्राय: सभी ग्रामीण सड़कें खराब हो गयी है.सबसे अधिक तुरबुल से होफु जानेवाली लगभग 10 किमी रोड काफी खराब है. जगह-जगह रोड उखड़ गया है. कुछ मेटल नुकीले हो गये हैं. इस पर पैदल चलनेवाले, साइकिल, बाइक व अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाला एकमात्र यही सड़क है. विदित हो कि प्रत्येक दिन काफी संख्या में ग्रामीणों को ऑटो से जान जोखिम में रख कर उबड़-खाबड़ रोड से गुजरना पड़ रहा है. इस बाबत होफु निवासी लक्ष्मीनाथ सिंह, बैजनाथ महतो, बिजला महतो, रामचंद्र महतो, सुरेंद्र सिंह, किरन सिंह, सुशील वरना व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ग्रामीण सड़कों पर ध्यान दें
और इस रोड की मरम्मत किया जाये. इसके अलावा तुरबुल से रायकेरा बाजार जानेवाला ग्रेड वन पथ, वेतरकेरा से कुरकुरा बाजार जानेवाला रोड, पोकला रेलवे फाटक से स्टेशन जानेवाला पथ समेत अन्य ग्रामीण रोड की स्थिति खराब है. ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामीण सड़कों के लिए अतिरिक्त योजना सरकार तैयार कर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत करे.