गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एसटीटी व बीटीटी की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का ने की. जेवियर ने कहा कि सहिया का मासिक कार्यों का प्रतिवेदन बनना चाहिए. कलस्टर व प्रखंड स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए, चूंकि समीक्षा होने से कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम के लाभुकों का खाता बैंक में खोलना है. इसके लिए लाभुकों से आवश्यक दस्तावेज लेकर बीपीएम व बीएएम के पास जमा करें. राज्य प्रशिक्षक दल के रामाकांत सिंह ने सहिया डाटा बेस के लिए सभी आवश्यक सूचना शीघ्र से जमा करने का निर्देश दिया. ताकि जल्द से उनका सही व ऑनलाइन इंट्री की जा सके. क्षेत्रीय डाटा समन्वयक राहुल कुमार ने मातृ मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर रिपोर्टिंग होना चाहिए. ताकि मातृ मृत्यु कम करने की रणनीति तैयार की जा सके. मौके पर एसटीटी आरती श्रीवास्तव, पारस कुमार, लक्ष्मण कुमार, सीमा, बबीता, मनोज, विरेंद्र, सुशांति पारी,सारिका, एजरस, रोजालिया, शांता, मेरी, बालमुकुंद, जीविंत, सुरेश, उमा, जसिंता, दरमा, देवेश, ममता, विनिता, सुजिता, लिलन, जानकी सहित सभी एसटीटी व बीटीटी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जननी सुरक्षा के लाभुकों का खाता बैंक में खोलें : जेवियर
गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एसटीटी व बीटीटी की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का ने की. जेवियर ने कहा कि सहिया का मासिक कार्यों का प्रतिवेदन बनना चाहिए. कलस्टर व प्रखंड स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए, चूंकि समीक्षा होने से कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलता है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement