23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::8::: माओवादियों ने अमित को गोलियों से भूना

कोटाम निवासी अमित सिंह दोहरे शिक्षक हत्याकांड में शामिल थाअमित की हत्या की जिम्मेवारी माओवादी कमांडर बीरबल ने लियाबीरबल ने कहा : शिक्षक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को छह इंच छोटा करेंगे.प्रतिनिधि, गुमलाभाकपा माओवादी ने बुधवार की शाम को जोकारी निवासी अमित सिंह की गला रेतने के बाद गोलियों से भून दिया. इसके बाद […]

कोटाम निवासी अमित सिंह दोहरे शिक्षक हत्याकांड में शामिल थाअमित की हत्या की जिम्मेवारी माओवादी कमांडर बीरबल ने लियाबीरबल ने कहा : शिक्षक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को छह इंच छोटा करेंगे.प्रतिनिधि, गुमलाभाकपा माओवादी ने बुधवार की शाम को जोकारी निवासी अमित सिंह की गला रेतने के बाद गोलियों से भून दिया. इसके बाद उसके शव को कोटाम के समीप स्थित माड़ापानी पुल के ऊपर रख दिया. मृतक अमित शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या का आरोपी था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए खोज रही थी. पर उससे पहल माओवादियों ने उसे घर से उठा कर ले जाकर मार दिया. घटना की जिम्मेवारी माओवादी कमांडर बीरबल उरांव ने लिया है. उसने दूरभाष पर बताया कि अमित सिंह व उसके साथियों ने माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के नाम लेकर शिक्षकों का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. इसलिए शिक्षकों की हत्या के प्रतिशोध में अमित को मारा गया है. अभी सुकरा सिंह व सुनील उरांव उर्फ बिरसाई फरार है. इन दोनों को भी माओवादी खोज रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये कोटाम के विक्रम सिंह, सतीश सिंह व गुमला के बलराम उरांव को भी जेल से निकलने के बाद हत्या करने की बात कही है. गांव में घुमाया, फिर गला रेतने के बाद गोली मार दीमाओवादी कमांडर बीरबल उरांव अपने दस्ते के साथ जोकारी गांव पहुंचा. गांव से खोज कर अमित को निकाला और उसे अपने कब्जे में ले लिया. पहले उसे पूरे गांव में घुमाया गया. गांव के लोगों से दोहरे शिक्षक हत्याकांड में शामिल होने की पहचान भी करायी. इसके बाद बीरबल उसे अपने साथ ले गया. फिर माड़ापानी पुल के ऊपर ले जाकर गोलियों से भून दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बीरबल ने इसकी जानकारी दूरभाष पर पत्रकारों को दी. बीरबल ने कहा है कि सभी आरोपियों को छह इंच छोटा कर देंगे.माओवादी जोन होने के कारण पुलिस नहीं गयीमाड़ापानी के जिस स्थान पर माओवादियों ने अमित को मारा है, वह पूरी तरह माओवादी जोन है. इस कारण हत्या की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटना स्थल नहीं गयी है. वहीं रात भी हो चुका है. पुलिस के अनुसार अब गुरुवार को ही घटनास्थल जाकर हत्या की पुष्टि की जायेगी. हालांकि पुलिस अपने चौकीदार के माध्यम से हत्या की पुष्टि कराने में जुटी हुई है.पुलिस को सूचना मिली है कि माड़ापानी के समीप माओवादियों ने शिक्षक हत्याकांड के आरोपी अमित सिंह की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच करा रही है.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें