94 वर्ष की थी सिसिलिया टोप्पो. अपने पीछे सात बेटे, दो बेटियां व भरा पूरा परिवार छोड़ गयीपैतृक गांव कामडारा प्रखंड के अकरा गोबरी टोली दफन क्रिया आज दोपहर में होगाप्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर इरेनसियुस मिंज की मां सिसिलिया टोप्पो का बुधवार को दिन के एक बजे निधन हो गया. कामडारा प्रखंड के अकरा गोबरी टोली गांव स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 94 साल थी. उनके सात बेटे व दो बेटियां हैं, जो वर्तमान में विभिन्न संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं. उनका दफन क्रिया 21 अगस्त को दिन के एक बजे गांव के ही कब्रगाह में किया जायेगा. सिसिलिया की मौत पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक प्रकट किया है. फादर इरेनसियुस ने बताया कि उसकी मां पूरी तरह स्वस्थ थी. कल ही उनसे फोन पर बात हुई थी. अधिक उम्र होने के कारण उनका निधन हुआ है. अपने जीवन काल में उन्होंने अपने बच्चों के लिए काफी कुछ की. सभी को पढ़ा लिखा कर अच्छे मुकाम पर पहुंचाया. इधर शोक व्यक्त करने वालों में अजीता लकड़ा, ताराशंकर मुखर्जी, पूनम, राधा लाल, सनिया टोप्पो, कामिल डुंगडुंग, नर्मदेश्वर पाठक, विजय मिश्रा, अर्जुन साहू, शांति माग्रेट बाड़ा, अलविस टोप्पो, कुमार बा, मुकेश ठाकुर, फादर थॉमस बरला, फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा, फादर फ्लोरेंस गुडि़या, फादर मनोहर खोया, फादर प्रफुल एक्का, फादर अंसेलम, रामचंद्र साहू, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, सिस्टर सरिता तिर्की, जेम्स तिर्की, आनंद कुमार, जुलियुस कुल्लू, राजन किंडो, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सागर उरांव, राजनील तिग्गा, ब्लू डायमंड सोसाइटी के संरक्षक बाघंबर ओहदार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, गुमला के पूर्व उपायुक्त विनोद किस्पोट्टा, विनय भूषण टोप्पो सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.
ओके ::4::: फादर इरेनसियुस की मां सिसिलिया का निधन, शोक
94 वर्ष की थी सिसिलिया टोप्पो. अपने पीछे सात बेटे, दो बेटियां व भरा पूरा परिवार छोड़ गयीपैतृक गांव कामडारा प्रखंड के अकरा गोबरी टोली दफन क्रिया आज दोपहर में होगाप्रतिनिधि, गुमलासंत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर इरेनसियुस मिंज की मां सिसिलिया टोप्पो का बुधवार को दिन के एक बजे निधन हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement