गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी कर रहे 14 प्रत्याशियों के लिए लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के 12 लाख 27 हजार 510 मतदाता 29 अप्रैल को मतदान करेंगे. लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 29 अप्रैल (सोमवार) को मतदान होना है. मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होगा, जो दिन के चार बजे तक चलेगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के लिए लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 1747 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस क्षेत्र में 119 आदर्श एवं नौ सखी बूथ बनाये गये हैं.
Advertisement
तैयारी पूरी, कल सुबह सात बजे से होगा मतदान
गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी कर रहे 14 प्रत्याशियों के लिए लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के 12 लाख 27 हजार 510 मतदाता 29 अप्रैल को मतदान करेंगे. लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 29 अप्रैल (सोमवार) को मतदान होना है. मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होगा, जो दिन के चार बजे तक चलेगा. […]
उन्होंने बताया कि सिसई विस क्षेत्र के 33, गुमला विस क्षेत्र के 31 व बिशुनपुर विस क्षेत्र के 35 मतदान केंद्रों पर वेबकाॅस्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट (सीधा प्रसारण) होगा. आदर्श आचार संहिता पर चर्चा करते हुए बताया कि सिसई विस क्षेत्र से एक एवं गुमला विस क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामले आये हैं, जिसमें सिसई के मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. गुमला विस क्षेत्र के तीन मामलों में से एक मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है.
श्री रंजन ने बताया कि चुनाव में पैसे का खेल होते रहा है, इसलिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस मामले में जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता से काम किया है. गुमला जिले में विभिन्न क्षेत्रों से नौ लाख 71 हजार 200 रुपये ऑन रोड जब्त किया गया था, जिसे जांचोंपरांत संबंधित लोगों को वापस कर दिया गया. वहीं लगभग 332.46 लीटर शराब जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement