अब तक दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है
Advertisement
हत्या के आरोप में ग्राम अध्यक्ष गिरफ्तार
अब तक दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है हत्या के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी कुरडेग के सर्पमुंडा गांव की स्थिति सामान्य हुई कुरडेग : थाना क्षेत्र के सर्पमुंडा गांव में हुई हत्या के मामले में सर्पमुंडा ग्राम अध्यक्ष समेत दो लोगों को जेल भेज दिया गया. मामले के एक आरोपी शरद […]
हत्या के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी
कुरडेग के सर्पमुंडा गांव की स्थिति सामान्य हुई
कुरडेग : थाना क्षेत्र के सर्पमुंडा गांव में हुई हत्या के मामले में सर्पमुंडा ग्राम अध्यक्ष समेत दो लोगों को जेल भेज दिया गया. मामले के एक आरोपी शरद बैगा ने सरेंडर किया था, जबकि हत्या का एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. ज्ञात हो कि मंगलवार को केरसई निवासी नंदकिशोर साव को सर्पमुंडा के ग्राम अध्यक्ष प्रफुल्ल मिंज ने प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना के लिए कागजात के साथ गांव बुलाया था.
वे कागज देकर प्रफुल्ल मिंज के घर से निकल ही रहे थे कि चाकू मार कर उनकी हत्या कर दी गयी. उक्त मामले में थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में सर्पमुंडा ग्राम अध्यक्ष प्रफुल्ल मिंज को गिरफ्तार किया, जबकि गांव के ही शरद बैगा ने सरेंडर कर दिया है. एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इधर, एसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रफुल्ल मिंज व शरद बैगा को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इधर, गांव की स्थिति अब सामान्य हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement