Advertisement
जारी-भिखमपुर मुख्य पथ कीचड़ से सना
जारी : मुख्य पथ से भिखमपुर तक की सड़क कीचड़ से सन गयी है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं, जिनमें बारिश का पानी भर गया है. इस पथ से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं. इस संबंध में बीससूत्री अध्यक्ष दिलीप बड़ाइक […]
जारी : मुख्य पथ से भिखमपुर तक की सड़क कीचड़ से सन गयी है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं, जिनमें बारिश का पानी भर गया है. इस पथ से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं. इस संबंध में बीससूत्री अध्यक्ष दिलीप बड़ाइक ने कहा कि सड़क बनाने को लेकर कई बार जिला पदाधिकारी से बात की गयी है, लेकिन किसी ने इस दिशा में पहल नहीं की. उप प्रमुख ने कहा कि सड़क निर्माण के दो वर्ष बाद ही सड़क उखड़ना शुरू हो गया है, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है.
सांप के डंसने से छात्रा गंभीर : गुमला. घाघरा प्रखंड के भंडारटोली नौडीहा गांव निवासी सह केजीवी की छात्रा रूकसाना परवीन (15) को सर्पदंश के बाद सदर अस्पताल में भरती कराया है. रूकसाना केजीवी घाघरा की वर्ग नौ की छात्रा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement