घायलों में एक बच्चा भी, तीनों रेफर
Advertisement
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
घायलों में एक बच्चा भी, तीनों रेफर भुसका घोरीचक मुख्य मार्ग पर बाइक सवार ने पुलिया में मार धक्का मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के भुसका गांव से पहले सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सहित दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में पंजराडीह निवासी बाइक चालक पारन रविदास (30), ढोड़ा निवासी कोयली देवी (50) […]
भुसका घोरीचक मुख्य मार्ग पर बाइक सवार ने पुलिया में मार धक्का
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के भुसका गांव से पहले सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सहित दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में पंजराडीह निवासी बाइक चालक पारन रविदास (30), ढोड़ा निवासी कोयली देवी (50) तथा ढोड़ा निवासी श्रीधर रविदास की तीन वर्षीय पुत्री जागृति कुमारी है. यह घटना बुधवार दिन के 11 बजे के आसपास की है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक विवेक कुमार सिन्हा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर मेहरमा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बाइक जब्त कर लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि घोरीचक से बोआरीजोर तक एमजी कंस्ट्रक्शन की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में करीब 25 पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर कहीं भी बैरिकेटिंग व बोर्ड नहीं लगाने से एेसी घटना हो रही है. इधर, थाना प्रभारी प्रेमचंद्र भगत ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाज के बाद घायलों का बयान लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement