कार्रवाई. मवेशी लदे नौ ट्रक पकड़ाने के मामले में एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
Advertisement
बिहार के सात पशु तस्कर को भेजा जेल
कार्रवाई. मवेशी लदे नौ ट्रक पकड़ाने के मामले में एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस मास्टरमाइंड बौंसी थाना क्षेत्र का प्रदीप झा भी गिरफ्तार अन्य 40 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया दो वर्ष बाद हुई इस तरह की कार्रवाई एएसआई पर लगा आरोप साबित हुआ तो जेल भी : एसपी हंसडीहा थाना भी जांच के […]
मास्टरमाइंड बौंसी थाना क्षेत्र का प्रदीप झा भी गिरफ्तार
अन्य 40 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया
दो वर्ष बाद हुई इस तरह की कार्रवाई
एएसआई पर लगा आरोप साबित हुआ तो जेल भी : एसपी
हंसडीहा थाना भी जांच के दायरे में
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कमराडोल के पास मंगलवार को दो ट्रक मवेशी को बरामदगी मामले में एसपी हरिलाल चौहान ने पोड़ैयाहाट थाना के एएसआइ सहदेव प्रसाद पर कार्रवाई की है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. और कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर जेल भी जायेंगे. इसको लेकर एसपी ने बुधवार को पोड़ैयाहाट थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कमराडोल के पास की गयी कार्रवाई में एसडीपीओ अभिषेक कुमार, महगामा आरके मित्रा के साथ पोड़ैयाहाट, गोडडा नगर, मुफस्सिल व देवदांड थाना की पुलिस साथ थी. मवेशी से खचाखच लदा नौ ट्रक सहित 187 मवेशी को जब्त कर पोडैयाहाट थाना लाया. साथ ही तस्करी में संलिप्त सात माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले से जुड़े 40 लोगों काे नामजद अभियुक्त बनाया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी : इस मामले में मास्टर माइंड तथा तस्करी का मुख्य आरोपित बिहार के बौंसी के प्रदीप झा, सिवान के उजेर आलम, उत्तर प्रदेश के चांद बारबु, बिहार गोपालगंज के गोलु कुमार, सिवान के सिताबउद्दीन मियां, छपरा के मो असलम व उत्तर प्रदेश के मोहर्रम अली है. इस मामले में 40 लोगों को भी आरोपित बनाया गया है. इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसमें गोड्डा के मो अंजुम अख्तर, राजेश अंसारी, मो करीम, पप्पू कुमार आदि हैं. सभी नामजद की अविलंब गिरफ्तारी होगी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है..
सीमावार्ती क्षेत्र में रखी जा रही नजर: एसपी ने बताया कि मामले पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. सप्ताह में दो दिन कमराडोल के पास पुलिस तैनात रहेगी. जिस जिले से ऐसे वाहनों का परिचालन है, उस जिले के पदाधिकारी पर भी कार्रवायी की जायेगी. एसपी ने कहा कि हंसडीहा थाना की संलिप्ता की जांच की जा रही है.
पशुपालकों के बीच बांट दिया मवेशी : एसपी ने पोड़ैयाहाट, सकरी फुलवार, द्रुपद , लता आदि के मुखिया व प्रतिनिधियों के बीच मवेशी पालकों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement