9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़ई व सोनारायठाढ़ी में खुला रेल आरक्षण केंद्र

मधुपुर/सोनारायठाढ़ी : मधुपुर प्रखंड के बुढ़ई व सोनारायठाढ़ी में शनिवार से रेलवे आरक्षण केंद्र शुरू हो गया. बुढ़ई में केंद्र का उदघाटन राज्य सभा सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे तथा सोनारायठाढ़ी में सांसद श्री दुबे ने किया. मौके पर सांसद श्री दुबे ने कहा : अब लोगों को रेलवे टिकट का […]

मधुपुर/सोनारायठाढ़ी : मधुपुर प्रखंड के बुढ़ई व सोनारायठाढ़ी में शनिवार से रेलवे आरक्षण केंद्र शुरू हो गया. बुढ़ई में केंद्र का उदघाटन राज्य सभा सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे तथा सोनारायठाढ़ी में सांसद श्री दुबे ने किया. मौके पर सांसद श्री दुबे ने कहा : अब लोगों को रेलवे टिकट का आरक्षण कराने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा.

बुढैई जलाशय योजना का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होगा. बुढ़ई में डैम का निर्माण होने से क्षेत्र के लाखों हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही मधुपुर में पीने के लिए पानी व हुसैनाबाद अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को भी पानी मिलेगा.

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा : स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने अपने मद से बुढ़ई में केंद्र का निर्माण कराया है. इसका लाभ लोगों को मिलेगा. देवीपुर से बुढैई को मिल रही बिजली अब मधुपुर से मिलेगी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. बुढ़ई हाई स्कूल में भी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि बंद पड़े विद्यालय का संचालन हो सके. श्री सिंह ने इस नये आरक्षण केंद्र से दिल्ली के लिए रेल टिकट का आरक्षण करवाया, जबकि सांसद श्री दूबे ने कोलकाता का आरक्षण टिकट लिया. आरक्षण केंद्र सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेगा.

आरक्षण केंद्र में तत्काल टिकट की भी सेवा उपलब्ध रहेगी. मौके पर आसनसोल मंडल के डीसीएम आरडी वाजपेयी, गोड्डा सांसद की पत्नी अन्नु दूबे, नप अध्यक्ष संजय यादव, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, भरत लाल भैया, उमेश सिंह, अशोक सिंह, मुखिया सुभाष शर्मा, शिव वर्णवाल, गणोश वर्णवाल, शिवनंदन ठाकुर, विकास शर्मा, सुधीर जायसवाल, पप्पू राजहंस आदि मौजूद थे.

सोनारायठाढ़ी में उद्घाटन के मौके पर अरुण गुटगुटिया, अंजुम हुसैन, संतोष उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि सिताराम पाठक, मोती सिंह, राम नारायण राय, संजय पांडे, जगदंबा सिंह, अर्जुन सिंह, चतुरानन मांझी, मुखिया जयकांत मंडल, जिसम अंसारी, पंचानंद मंडल, पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, पप्पू झा, शंकर राय, अजीत सिंह आदि मौजूद थे. मंच संचालन बीडीओ सलमान जफर खिजरी ने किया.

नहीं पहुंचे विधायक

रेलवे आरक्षण केंद्र में स्थानीय विधायक हरिनारायण राय नहीं पहुंचे, जबकि शिलापट्ट पर उदघाटनकर्ता में सांसद निशिकांत दुबे व विधायक हरिनारायण राय का नाम अंकित था. इस संबंध में विधायक ने बताया कि शिलापट्ट में नाम लिखाने से विकास नहीं होता है. एक साल पहले खरबरिया खिजुरिया में पुल का शिलान्यास किया गया था, लेकिन आज तक कार्य चालू नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें