19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास में दो शिष्यों ने गुरु का ही गला रेता

ठाकुरगंगटी के बाघ झखरा गांव की घटना गोड्डा /ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत बाघ झखरा गांव में अंधविश्वास में एक आदिवासी की हत्या कर दी गयी. 45 वर्षीय आदिवासी साफाहोड़ समुदाय के मिस्त्री हेंब्रम उर्फ राम बाबा की धारदार हथियार (तरछवनी) से उनके ही दो शिष्यों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद […]

ठाकुरगंगटी के बाघ झखरा गांव की घटना

गोड्डा /ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत बाघ झखरा गांव में अंधविश्वास में एक आदिवासी की हत्या कर दी गयी. 45 वर्षीय आदिवासी साफाहोड़ समुदाय के मिस्त्री हेंब्रम उर्फ राम बाबा की धारदार हथियार (तरछवनी) से उनके ही दो शिष्यों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर पर ही छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से हत्यारोपित दोनों शिष्यों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गयी तरछवनी भी बरामद किया है.
क्या है मामला : राम बाबा के घर बाघ झखरा गांव में 15 दिनों से बिहार के कटिहार से आकर दो शिष्य गोपाल सोरेन तथा बबलू सोरेन तांत्रिक विद्या की जानकारी ले रहा था.
अंधविश्वास में दो शिष्यों…
झाड़-फूंक की विद्या की जानकारी के दौरान दोनों के दीक्षित होने का समय आ गया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों के बयान के हवाले से बताया कि राम बाबा ने कहा था कि अब उनकी शिक्षा पूरी हो चुकी है. विद्या की सीख के लिए अब बलि चाहिए. ताकि वह पारंगत हो और विद्या सफलीभूत हो सके. इस पर दोनों शिष्य से व्यक्ति की बलि की मांग की गयी. अपनी विद्या सीख जाने के गुरूर में गोपाल तथा बबलू सोरेन ने हत्या की योजना बनायी. बुधवार की अहले सुबह चार बजे राम बाबा का गला रेंत कर हत्या कर शव के पास ही हथियार को रख दिया.
ग्रामीणों में दहशत : सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद आजाद मौके पर पहुंच कर शव तथा हथियार को कब्जे में लिया. ग्रामीणों के निशानदेही पर हत्या करने वाले दोनों शिष्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों में शामिल धानी सोरेन, श्रृंग टुडू, इग्नेशियस मुर्मू, बाबूराम मुर्मू, पटवारी हांसदा आदि ने कहा कि बबलू तथा गोपाल 15 दिन से गांव में रह कर तांत्रिक विद्या सीख रहा था. देर रात आवाज आयी थी. मगर इस बात की आशंका नहीं थी कि राम बाबा की हत्या कर दी गयी है.
तांत्रिक सिद्धि के लिए गुरु को मार डाला
तरछवनी से गला काट घर पर ही छोड़ा हथियार
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों युवक बिहार के कटिहार निवासी
आदिवासी सनातन साफाहोड़ समुदाय से जुड़ा था मिस्त्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें