पथरगामा भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार भाजपाइयों ने तेज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय सहित सूबे के कृषि मंत्री रंणधीर सिंह और देवघर विधायक नारायाएा दास बुधवार को गोड्डा पहुंचे तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा. श्री राय ने पथरगामा में कहा कि भाजपा को विकास के नाम पर वोट दें. भाजपा विकास की पक्षधर है. भाजपा को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है. श्री राय ने दावा किया कि गोड्डा में भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपनी अंतिम ताकत झोंक देने का आह्वान किया. साथ ही डोर टू डोर संपर्क कर वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने को कहा.
Advertisement
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स
पथरगामा भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार भाजपाइयों ने तेज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय सहित सूबे के कृषि मंत्री रंणधीर सिंह और देवघर विधायक नारायाएा दास बुधवार को गोड्डा पहुंचे तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा. श्री राय ने पथरगामा में कहा कि भाजपा […]
भाजपा ने जनतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा: सुबोधकांत
हर दिन मजदूरों का हो रहा पलायन
संजय यादव के पक्ष में बसंतराय हाइ स्कूल मैदान में सुबोधकांत सहाय ने सभा को किया संबोधित
कहा: पांकी में कांग्रेस की जीत तय
गोड्डा :उप चुनाव में राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में प्रचार करने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी गोड्डा पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यालय में दाेनों ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्त की. श्री सहाय निधाना साधते हुए कहा कि भाजपा एकाधिकार की पार्टी हो गयी है. जनतांत्रिक मूल्यों को खोने का काम भाजपा ने किया है. भाजपा के शासन काल में देश में मनरेगा की स्थिति बिगड़ी है.
हजारों मजदूर हरे दिन बड़ी संख्या में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. राज्य में कई इलाके सूखाग्रस्त हैं और रघुवर सरकार केवल घोषणाएं कर रही हैं. गरीबों के लिए कोई विजन नहीं है. उत्तराखंड मामले में श्री सहाय ने कहा कि भाजपा ने वहां जनतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटने का काम किया है. उत्तराखंड में सच्चायी की जीत हुई है.
सांप्रदायिकता की खेती करती है भाजपा : फुरकान
वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने देश में केवल सांप्रदायिकता की खेती की है. भाजपा के शासनकाल में सिर्फ दंगे हुए. भाजपा केवल जातिगत राजनीति कर रही है. इस सरकार से किसी का भला नहीं होने वाला है. इसका जवाब गंठबंधन देगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रो जयकांत ठाकुर, बिंदु मंडल, ज्योतिंद्र झा, दिनेश यादव, जगद्धात्री झा, राजेश अंसारी, सुभाष झा, राजीव मिश्रा, नीरज चौरासिया, ललिता जायसवाल, प्रियव्रत झा आदि थे.
बसंतराय. बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को महागंठबंधन की ओर से सभा आयोजित की गयी. इसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने दवा किया है कि पांकी में तो कांग्रेस की जीत तय है. गोड्डा से महागंठबंधन के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को आप मतदाताओं को जीताना है. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार के विरोध में भड़ास निकाला.
वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि भाजपा देश के मुसलमानों को पाकिस्तानी बनाना चाहती है. इन फिरकापरस्त ताकतों से बचने की जरूरत है. हिंदू और मुसलमान देश की एकता के लिये सबसे बड़ी ताकत है. गोड्डा में महागंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जीताने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जिलाध्यक्ष दीपीका पांडेय सिंह, अताउर रहमान सिद्दीकी, अबुल बहाव सम्स, बिंदु मंडल आदि थे.
गोड्डा. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद राज्य में हो रहे उपचुनाव में दो दिनों तक कैंप करेंगे़ राजद नेता श्री प्रसाद गोड्डा में पार्टी उम्मीदवार संजय प्रसाद याव के लिए पांच और पांकी में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़ 13 मई को श्री प्रसाद पांकी से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे़
इसके बाद वह गोड्डा जायेंगे़ प्रखंड के सिकटिया मैदान पहुंचेंगे. यहां के बाद वे पथरगामा के विशाहा मेला मैदान भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं बसंतराय के धपरा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 14 मई को श्री प्रसाद गोड्डा में ही तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement