साफ करने के बहाने पांच लाख का गहना उड़ाया
Advertisement
दुस्साहस. दो उचक्कों ने गोड्डा के दवा व्यवसायी के घर को बनाया निशाना
साफ करने के बहाने पांच लाख का गहना उड़ाया गोड्डा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन गोड्डा कोई-न-कोई घटना को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इसी क्रम में बुधवार को दो उच्चकों ने दवा व्यवसायी के घर को निशाना बनाया. साफ करने के बहाने पांच लाख का गहना लेकर […]
गोड्डा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन गोड्डा कोई-न-कोई घटना को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इसी क्रम में बुधवार को दो उच्चकों ने दवा व्यवसायी के घर को निशाना बनाया. साफ करने के बहाने पांच लाख का गहना लेकर चंपत हो गये. घटना के बाद पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ की.
गोड्डा : गोड्डा के मुख्य बाजार स्थित दवा व्यवसायी बद्री राम गाड़िया के आवास में दिन-दहाड़े गहना साफ करने आये दो उच्चकों ने करीब पांच लाख रुपये के गहने को लेकर रफूचक्कर हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के साथ पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव पहुंचे और परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया. वहीं सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने उच्चकों को पकड़ने के लिए शहर में गहन गश्ती प्रारंभ कर दी है.
कारगिल चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिली मदद : सीसीटीवी कारगिल चौक के टावर पर लगा है. कैमरे के चारों ओर भाजपा का झंडा लगा रहने के कारण आवश्यक रिकार्ड नहीं मिल पाया. एसपी संजीव कुमार ने सीसीटीवी कैमरा को अविलंब उतारने का निर्देश नगर थाना की पुलिस को दिया है. श्री कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर गिरोह तक पहुंचे का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस को दी गयी जानकारी
नगर थाना की पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. श्री राय ने थाना के गश्ती दल को अविलंब सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने तथा नाकेबंदी करने का निर्देश दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद बताया कि ऐसे गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement