1 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा नौ हजार 474 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Advertisement
जिले के 21 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से होगी शुरू
1 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा नौ हजार 474 परीक्षार्थी होंगे शामिल गोड्डा : जिले में कुल 21 केंद्रों पर आज से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कमर कस ली है. प्रभारी जिला पदाधिकारी […]
गोड्डा : जिले में कुल 21 केंद्रों पर आज से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कमर कस ली है. प्रभारी जिला पदाधिकारी विनीत कुमार ने परीक्षा को लेकर मंगलवार को सभी सीएस के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार मैट्रिक के 21 केंद्रों पर पहली पाली में परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में 11 केंद्रों में इंटर की परीक्षा होगी. जानकारी के अनुसार मैट्रिक में 16 हजार 474 व इंटर में नौ हजार 277 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बाबत प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. किसी भी केंद्र में चोरी की शिकायत मिलने पर संबंधित केंद्राधीक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement