गोड्डा : गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में खासतौर पर विभिन्न पंचायतों से मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य के मतगणना के लिए प्रत्याशियों द्वारा बनाये गये मतगणना एजेंट की कतार मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए बनती रही और कतार टूटती रही. कॉलेज मुख्य गेट से प्रवेश के बाद अलग-अलग भवन में प्रशासन द्वारा कराये जा रहे गणना कार्य को लेकर संबंधित प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को कतारबद्ध होकर मतगणना स्थल में प्रवेश कराया गया.
इस दौरान मतगणना एजेंट को निर्गत किये गये परिचय पत्र की जांच ड्यूटी कर रहे मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया. धीरे-धीरे मतगणना कार्य होने के कारण विभिन्न पंचायतों के एजेंटों को मतगणना स्थल में जाने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा है.
इधर, प्रशासन द्वारा गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा, महगामा, बसंतराय एवं ठाकुरगंगटी, मेहरमा व बोआरीजोर के मतगणना एजेंटों को सुलभ तौर पर मतगणना स्थल पर प्रवेश कराने के लिए अलग-अलग बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है.