दुमका जेल में छापा, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
दुमका : दुमका के पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र की अगुवाई में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों एक टीम ने सोमवार की अहले सुबह केंद्रीय कारा में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के पास से एक मोबाइल, चाजर्र, सिमकार्ड, ब्लूटूथ हेडफोन, सिरिंज, सिगरेट तथा तार आदि बरामद किया है.
पूछताछ में अखिलेश सिंह ने टीम को जानकारी दी कि उसने यह मोबाइल तब से ही रखा है, जब से वह इस केंद्रीय कारा में आया है. अखिलेश सिंह जिस सेल में रहता है, वहां टीवी लगाने के लिए केबल भी पाये गये.
जिन्हें जब्त कर लिया गया. सिगरेट, ताश व उपयोग में लाये गये सिरिंज भी मिले हैं. सुबह लगभग साढ़े पांच बजे से लेकर टीम ने सात बजे तक
छापेमारी की. लगभग डेढ़ घंटे तक यह छापेमारी चली. अखिलेश सिंह के सेल में घुस कर टीम ने जब उसके बिस्तर को हटाकर देखा, तो मोबाइल व चाजर्र पाये गये. ब्लूटूथ इयर डिवाइस का इस्तेमाल कर वह अपने सेल में रह कर आसानी से बातें किया करता था. इस क्यूआरटी (क्विक स्पिंस टीम) में डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ श्याम नारायण राम, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद आदि शामिल थे.
पहले से ही आशंका जतायी जा रही थी कि अखिलेश सिंह जेल के अंदर से ही मोबाइल का इस्तेमाल कर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. पुलिस–प्रशासन ने पहले भी कई बार छापेमारी की थी, लेकिन तब अखिलेश सिंह सहित किसी भी अपराधी से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था.
अखिलेश के गुर्गे भी दिखते रहे हैं इलाके में
पिछले महीने तक जमशेदपुर के इस अपराधी अखिलेश सिंह के कुछ गुरगे भी इलाके में देखे जाते थे. काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी केंद्रीय कारा के आसपास लगी दिखती थी. बाद में पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर तथा नजर रखे जाने पर उक्त गाड़ी और रहने वाले उसके लोगों का यहां दिखना बंद हो गया.
क्या कहते हैं जिले के एसपी
एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या जैसे कई संगीन मामलों में बंद अखिलेश सिंह से मोबाइल सहित जो आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं, उस मामले में जांच–पड़ताल कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जब्त किये गये मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जायेगा. श्री मिश्र ने बताया कि औचक छापेमारी समय–समय पर लगातार होती रही है. मुलाकातियों पर भी नजर रखी जा रही है. मामले में जेल के सिक्युरिटी गार्ड की मिलीभगत को लेकर भी जांच होगी.
बड़ा सवाल: जेल के अंदर कैसे पहुंचे सामान
जेल में छापेमारी तथा अखिलेश सिंह जैसे कुख्यात अपराधी के पास से मोबाइल फोन सहित दूसरे आपत्तिजनक सामान पाये जाने से यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि उस तक यह सामान कैसे पहुंचा.
कौन है अखिलेश सिंह
दुमका. 36 वर्षीय अखिलेश सिंह मूल रुप से जमेशदपुर का रहने वाला कुख्यात अपराधी है, जिसे जमशेदपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरित कर दुमका सेंट्रल जेल भेजा गया था. अपराध की दुनिया में उसने पहला कदम 2001 में 21 जुलाई को रखा. तब उसने जमशेदपुर में मोबिल तेल के व्यापारी ओम प्रकाश काबरा की हत्या की थी.
मामले में नाम आने के बाद उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए वह चंद महीने बाद फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी वाराणसी से 7 अक्तूबर 2004 को हुई, लेकिन 2007 में 2 सितंबर को उसे जब मां की बीमारी के आधार पर जमानत मिली, तो उसके बाद से ही वह फरार रहा था. लगभग चार साल तक फरार रहने के बाद उसे नोयडा से झारखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से दिसंबर 2011 में गिरफ्तार किया था. उसके पिता पुलिस एसोसिएशन के नेता रहे हैं.
100 से अधिक अपराधियों का था गिरोह
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने तक वह 100 से अधिक अपराधियों का गिरोह संचालित करता था, जिसमें कई शूटर भी थे. जो झारखंड के साथ–साथ पड़ोसी राज्य बिहार, यूपी और दिल्ली जैसे इलाकों में सक्रिय थे. बताया जाता है कि रंगदारी मांगकर उसने रियल इस्टेट में भी पैसा लगा रखा है.
कई हत्याकांडों में रहा है शामिल
श्रीलेदर्स के मालिक आशीष दे, टाटा स्टील के सुरक्षा निरीक्षक जयराम सिंह तथा जेलर उमाशंकर पांडेय की हत्याओं जैसे दो दर्जन मामले में भी उसकी संलिप्तता रही है. उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.