9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी का भाई निकला अपहरणकर्ता

गोड्डा : बोआरीजोर के ईंट व्यवसायी जहीर अंसारी का अपहरण उसकी पत्नी के बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर किया था. इसका उदभेदन पुलिस ने किया है. पुलिस ने व्यवसायी के बड़े साले रफीक अंसारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल व तीन […]

गोड्डा : बोआरीजोर के ईंट व्यवसायी जहीर अंसारी का अपहरण उसकी पत्नी के बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर किया था. इसका उदभेदन पुलिस ने किया है.

पुलिस ने व्यवसायी के बड़े साले रफीक अंसारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल तीन मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी अजय लिंडा ने प्रेसवार्ता में दी.

गिरफ्तारी से खुला राज

एसपी श्री लिंडा ने बताया कि 27 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र में ईंट व्यवसायी जहीर अंसारी का अपहरण किया गया था. वे मोटरसाइकिल से अपने घर छोटे साला के साथ जा रहे थे. रास्ते में बोलेरो पर सवार अज्ञात लोगों ने व्यवसायी का रास्ते से ही अपरहण कर लिया था.

अपहरणकर्ताओं ने उनके छोटे साले को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया. हालांकि अपहृत को दो दिन बाद ही बिना किसी शर्त के छोड़ दिया गया था. एसपी ने बताया कि मामला संदेहास्पद था, इसलिए इसकी छानबीन की जा रही थी. इसके लिए जांच टीम को अनुसंधान में लगाया गया.

अनुसंधान कर रही टीम ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अपहृत श्री अंसारी से इधर कुछ दिनों से लगातार फोन पर रंगदारी मांगने का भी मामला रहा था. इसे लेकर ललमटिया बोआरीजोर थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर छोटा सरैया के सैफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

उसी ने अपहरण के राज का परदाफाश करने में पुलिस की मदद की. पुलिस ने सैफुद्दीन के पास से मोबाइल सीम बरामद किया है.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

एसपी श्री लिंडा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में साहस का काम किया गया है. टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह, थाना प्रभारी संजय मालवीय, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन आरक्षियों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें