Advertisement
गोड्डा में पारा 45 डिग्री तक पहुंचा
पथरगामा : प्रखंड के बोहा पंचायत के सारंडा कुसुमटोला गांव की रहने वाली 52 वर्षीय महिला अकली देवी की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी. तेज धूप में लू लगने के बाद अस्पताल जाने के क्र म में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि पथरगामा के चिकित्सक ने की है. […]
पथरगामा : प्रखंड के बोहा पंचायत के सारंडा कुसुमटोला गांव की रहने वाली 52 वर्षीय महिला अकली देवी की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी. तेज धूप में लू लगने के बाद अस्पताल जाने के क्र म में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि पथरगामा के चिकित्सक ने की है.
जानकारी के अनुसार सारंडा कुसुमटोला निवासी विधि यादव की पत्नी अकली देवी दोपहर के वक्त गांव से कुछ दूर बहियार में मवेशी चरा रही थी. इसी दौरान तेज प्यास लगने के बाद वह काफी परेशान हो गयी. पानी की तलाश में बहियार के मेढ पर तड़पती रही. कुछ दूर स्थित कुसुमटोला के पहले खेल मैदान में पहले से लगे चापानल के पास पानी की तलाश में गयी. लेकिन चापानल के खराब होने के कारण भागते हुए घर पहुंची. महिला ने घर पहुंच कर पानी पी. थोड़ी देर बाद वह वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी और छटपटाने लगी.
पति विधि यादव ने पत्नी की स्थिति को देख इलाज के लिए पथरगामा अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि इस पंचायत को सांसद निशिकांत ने गोद भी लिया है. ग्रामीणों ने महिला की मौत के बाद एक स्वर में कहा कि सांसद ने बोहा को गोद तो लिया है लेकिन अब तक विकास का कोई काम नहीं हुआ. चापानल के खराब होने के बावजूद विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है.
नहीं रहे विनयकांत चौबे
पथरगामा. पथरगामा के रहने वाले 85 वर्षीय विनयकांत चौबे की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. गिरिवनवासी केंद्र के पूर्व सचिव रहे विनय कांत चौबे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके मौत के खबर से पथरगामा में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement