Advertisement
मैजिक पलटी, आठ घायल
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के डोरमा-पहाड़पुर मार्ग पर गुरुवार को मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन पैसेंजर को लेकर बोआरीजोर से ललमटिया की ओर जा रहा था. इस क्रम में चालक ने डोरमा पहाड़पुर के बीच नियंत्रण खो दिया. जिससे मैजिक दुर्घटना ग्रस्त होकर […]
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के डोरमा-पहाड़पुर मार्ग पर गुरुवार को मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन पैसेंजर को लेकर बोआरीजोर से ललमटिया की ओर जा रहा था.
इस क्रम में चालक ने डोरमा पहाड़पुर के बीच नियंत्रण खो दिया. जिससे मैजिक दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गयी. वाहन पर सवार मालदा निवासी ओबेदुल्ला अंसारी, रफीक अंसारी, अब्दुल रहमान, पहाड़पुर गांव की रीना मुमरू, तालझारी गांव के कांडेड हांसदा, जोहन किस्कू, तालाबाबू सोरेन, पीपरा गांव की आसरा देवी घायल हो गये. घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में रीना मुमरू, ओबेदुल्ला अंसारी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें भागलपुर रेफ र किया जा रहा है.
घायलों ने पुलिस को जानकारी में बताया कि चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था. जिस कारण दुर्घटना हुई. थाना प्रभारी उपेंद्र रजक ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मैजिक वाहन संख्या जेएच 04/ 8420 को जब्त कर थाना लाया गया है. चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. पुलिस छानबीन कर ऑनर व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement