Advertisement
कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
गोड्डा : झारखंड विकास छात्र मोरचा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जिला कल्याण कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. काला बिल्ला लगा कर छात्रों ने पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेता अमृत पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर विरोध करते हुए जिला कल्याण विभाग पर मनमानी का […]
गोड्डा : झारखंड विकास छात्र मोरचा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जिला कल्याण कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. काला बिल्ला लगा कर छात्रों ने पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेता अमृत पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर विरोध करते हुए जिला कल्याण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर रुपये की वसूली की जा रही है. छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी के तबादले की मांग की है. छात्रों ने मांग की कि यदि सात दिनों के अंदर छात्रवृत्ति मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्र विभाग का पानी व बिजली कनेक्शन काट देंगे. छात्रों ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन और भी तेज कर दिया जायेगा. इस दौरान सुनील यादव, विश्वनाथ पांडेय, अहमद रजा, सुजीत मरांडी, प्रभाकर यादव, लालू यादव, इंख्तेखार अंसारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement