देवदांड़ के पिपरजोरिया में हुई वारदात
Advertisement
भतीजे ने की चाचा की गला रेत कर हत्या
देवदांड़ के पिपरजोरिया में हुई वारदात गोड्डा : जिले के देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया मांझी टोला में चाचा को सगे भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार की देर रात की है. मामले की जानकारी पुलिस को देर रात मिल गयी थी. हालांकि शव को बरामद कर सोमवार की सुबह लाया गया. […]
गोड्डा : जिले के देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया मांझी टोला में चाचा को सगे भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार की देर रात की है. मामले की जानकारी पुलिस को देर रात मिल गयी थी. हालांकि शव को बरामद कर सोमवार की सुबह लाया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. वहीं पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी पुलिस की हिरासत में हैं.
डायन बिसाही का है मामला : मामले को डायन बिसाही से जोड़कर देखा जा रहा है. झांड़-फूंक के लिए गुरु के यहां ले जाने के नाम पर रास्ते में ही भतीजा शिवचरण हेंब्रम ने अपने चाचा अनिल हेंब्रम की गला रेतकर हत्या कर दी.
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजा में देर शाम बहस हुई. चाचा द्वारा भतीजे पर पानी फेंक दिया गया. इससे वह गुस्सा हो गया. उसने चाचा अनिल हेंब्रम को गुरु के यहां ले जाने को कहा. गुरु के यहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया.
भतीजे ने की चाचा की…
किसी को घटना की भनक नहीं लगी. मृतक के परिजनों ने जब काफी खोजबीन की तो घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया.
हत्यारोपित के घर को बिठलाहा करने का प्रयास
घटना के बाद घर व आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. हत्यारोपित शिवचरण के घर को बिठलाहा करने का प्रयास किया. करीब 400-500 की संख्या में आदिवासी लोग जमा हो गये. शिवचरण के घर के छप्पर सहित दीवार तोड़ने की कोशिश की. घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया गया. हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संभाल लिया. पुलिस ने चौकीदार की मौजूदगी में बाहर फेंके गये सामान को घर के अंदर रखवाया.
हत्या के तीन आरोपित गिरफ्तार
मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement