9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उबलता रहा गोड्डा,पैर पीटती रही पुलिस

रितेश हत्याकांड . 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ नहीं पकड़ा गया हत्यारोपित निखिल व उसका भाई गोड्डा : वार्ड पार्षद रितेश की हत्या के दूसरे दिन भी हत्यारोपितों निखिल व उसके भाई को पकड़ने के लिए दिन रात छापेमारी करती रही. लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया. रात भर पुलिस सभी संभावित ठिकानों […]

रितेश हत्याकांड . 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

नहीं पकड़ा गया हत्यारोपित निखिल व उसका भाई
गोड्डा : वार्ड पार्षद रितेश की हत्या के दूसरे दिन भी हत्यारोपितों निखिल व उसके भाई को पकड़ने के लिए दिन रात छापेमारी करती रही. लेकिन कोई भी हाथ नहीं आया. रात भर पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर आरोपितों को टटोलती रही. आरोपितों के पैतृक घर सरौतिया में भी पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं सरकंडा व भतडीहा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां भी पुलिस ने दरवाजा खटखटाया. बताया जाता है
कि रितेश की हत्या दो के गंभीर रूप से घायल होने के बाद ही एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अशोक गिरी सहित अन्य पुलिस बलों की टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तैयार कर दी थी. टीम में नगर थाना प्रभारी के साथ-साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह एवं नगर थाना के अन्य एएसआइ भी शामिल थे. बता दें कि पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है.
देर रात थानों को किया गया सतर्क
घटना को लेकर देर रात ही अलग-अलग थानों को पुलिस कप्तान ने सतर्क कर दिया था. गोड्डा सहित पथरगामा, पोड़ैयाहाट व मुफस्सिल के मार्गों की नाकेबंदी कर दी गयी थी. पुलिस को आरोपितों के भागने की संभावना जिन जिन रास्तों में दिखी पुलिस ने उन रास्तों को सील कर दिया. लेकिन इससे वांछित सफलता पुलिस को हाथ नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें