9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानी जमीन विवाद में हुई थी हत्या

पत्थर व धारदार हथियार से गांव के ही 10 लोगों ने दिया था घटना काे अंजाम प्रधानी पट्टा की जमीन को लेकर पूर्व से था विवाद रायसिन हांसदा ने रची थी हत्या की साजिश चार नवंबर को हुई थी ग्राम प्रधान व उसके मामा की हत्या गोड्डा : राजाभीठा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव में […]

पत्थर व धारदार हथियार से गांव के ही 10 लोगों ने दिया था घटना काे अंजाम
प्रधानी पट्टा की जमीन को लेकर पूर्व से था विवाद
रायसिन हांसदा ने रची थी हत्या की साजिश
चार नवंबर को हुई थी ग्राम प्रधान व उसके मामा की हत्या
गोड्डा : राजाभीठा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने उद‍्भेदन कर लिया है. प्रधानी जमीन विवाद में ग्राम प्रधान रोसवेल्ट हांसदा व उसके मामा चार्लिस मरांडी हत्या की गयी थी.
एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते कहा कि गांव के ही दस लोगों ने हत्या को अंजाम दिया था. मुख्य आराेपित रायसिन हांसदा समेत महा मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि गांव के प्रधान रोसवेल्ट व उनके मामा चार्लिस मरांडी की हत्या पत्थर से कूच कर व गला दबिया से काट कर की गयी थी. घटना चार नवंबर की है.
मामा-भांजा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीद कर लौट रहे थे.
कांड के उद‍्भेदन एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गांव में प्रधानी जमीन को लेकर प्रधान रोसवेल्ट हांसदा व गांव के ही रायसिन हांसदा के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. रायसिन ने ही ग्राम प्रधान को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. चूंकि प्रधान रोसवेल्ट हांसदा व उसके मामा चार्लिस मरांडी दोनों साथ-साथ घूमते थे. इस कारण आरोपितों ने इसमें उसके मामा की भी हत्या कर दी.
मुख्य आरोपित रायसिन ने गांव के ही सामू मुर्मू, मिशुन मुर्मू, महा मुर्मू, सिकर मुर्मू, राजेद्र मुर्मू, बबूआ मुर्मू, लाल मुर्मू, मरांडी मुर्मू व एतवारी हांसदा के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया गया. रोहड़ा ऊपर व नीचे टोला के बीच सुनसान जगह पर घात लगा कर हत्या को अंजाम दिया था. दोनों का पैर व मुंह बांध कर पत्थर से चेहरा आरोपितों ने विकृत कर दिया था.
गिरफ्तार रायसिन हांसदा की निशानदेही पर ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी व गमछा को बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, एसआइ सीताराम मुर्मू, एएसआइ अनिल कुमार कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें