ये क्या . कुछ विरोध में भूख हड़ताल पर तो कुछ समर्थन में धरने पर
Advertisement
डीडीओ को लेकर दो खेमे में बंटे गोड्डा के शिक्षक
ये क्या . कुछ विरोध में भूख हड़ताल पर तो कुछ समर्थन में धरने पर विरोध करने वालों का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी समर्थन देने वालों ने कहा जरूरत पड़ी तो करेंगे आमरण अनशन गोड्डा : सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के कुछ शिक्षक डीडीओ के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन […]
विरोध करने वालों का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
समर्थन देने वालों ने कहा जरूरत पड़ी तो करेंगे आमरण अनशन
गोड्डा : सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के कुछ शिक्षक डीडीओ के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन मंगलवार को शिक्षकों का एक समूह डीडीओ के समर्थन में उतर आया है. मेला मैदान में धरना प्रदर्शन कर इन शिक्षकों का कहना है कि डीडीओ पर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत हैं. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सह अध्यक्षता अनिल कुमार चक्रवर्ती कर रहे हैं. यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. इसमें शिक्षकों के साथ शिक्षिकाएं भी भाग ले रहीं हैं. इन शिक्षकों का कहना है कि कुछ शिक्षकों एवं झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत आरोप निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी, गोड्डा सह मवि बालक गोड्डा पर लगाया जा रहा है.
डीएसइ एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि बेबुनियाद आरोपों से जांच कर डीडीओ को उनके पद पर बने रहने दिया जाय. पूर्व में भी झूठा आरोप लगा कर पदच्यूत करने का कृत्सित प्रयास किया गया था. जबकि उक्त समय में भी लगभग 350 शिक्षकों द्वारा डीडीओ के समर्थन में पदाधिकारियों को आवेदन समर्पित किया जा चुका है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा इन्हें पद से हटा कर किसी चहेते प्रधानाध्यापक को मुख्यालय में पदस्थापित कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं. जिसे किसी भी सूरत में फलीभूत होने नहीं दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो धरना के बाद आमरण अनशन भी किया जायेगा. इस दौरान रतन प्रकाश झा, अश्विनी कुमार मंडल, सुबोध कुमार मंडल, दिलीप कुमार, गंगाधर झा, सुदिष्ठ प्रसाद, सिमोन सोरेन, दिलीप कुमार, अनसार आलम, अख्तर हुसैन, मीना कुमारी, भारती तिवारी, कुमारी नूतन, रूबी कुमारी, अफसाना खातून, सूची स्मिता, दिलीप कुमार भगत, नरेंद्र कुमार नंदन, अशोक कुमार वैद्य सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
महासचिव ने डीडीओ को दिया नैतिक समर्थन
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने गोड्डा डीडीओ को नैतिक समर्थन देकर कहा कि बेवजह का उन पर आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में वे चुप नहीं रहेंगे, जरूरत पड़ी तो आंदोलन को राज्य स्तर पर ले जायेंगे. जिलाध्यक्ष आनंद रजक व महासचिव सुदिष्ठ प्रसाद ने भी डीडीओ को नैतिक समर्थन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement