सांप ने महिला काे डंसा, झाड़-फूंक के दौरान हुई मौत
Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
सांप ने महिला काे डंसा, झाड़-फूंक के दौरान हुई मौत गोड्डा : गोड्डा में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गयी है. गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलो गांव में सांप के डंसने से महिला की मौत हुई है. महिला जयकिशोर झा की पत्नी सुचिता देवी थी. उम्र तकरीबन 35 वर्ष है. घटना सोमवार […]
गोड्डा : गोड्डा में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गयी है. गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलो गांव में सांप के डंसने से महिला की मौत हुई है. महिला जयकिशोर झा की पत्नी सुचिता देवी थी. उम्र तकरीबन 35 वर्ष है. घटना सोमवार की देर शाम की है. छत से कोयला निकालने के क्रम में ही विषैले सांप के डंसने से जान चली गयी. हालांकि परिवार के लोगों ने इलाज के लिये महिला को झांड़ फूंक के लिये भेजा. लेकिन इसी बीच महिला की जान चली गयी. अचानक हुई इस मौत से गांव में परिवार शोकाकुल है.
सुंदरपहाड़ी : कुएं में डूबने से गयी एक की जान
वहीं सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कल्हाजोर गांव में कच्चे कुएं में डूब जाने से वृद्ध महिला की जान चली गयी. वृद्ध महिला सुनी हेंब्रम पति स्व भैया हांसदा की उम्र तकरीबन 65 वर्ष है. महिला आंख से कमजोर थी. कुएं में गिर जाने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महिला रात में शौच आदि के लिये निकली थी. आंख से कमजोर होने के कारण कुएं में गिर गयी. जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. शव का पता मंगलवार को चला जब कुएं में शव तैरता नजर आया. परिजनों ने ही पुलिस को बताया कि पहले भी आंख से कमजोर होने के कारण कई बार रास्ता भटक चुकी थी तथा दिमागी तौर पर भी कमजोर हो गयी थी. बेटे के फर्दबयान पर सुंदरपहाड़ी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. लाश को कुएं से निकाले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement