गोड्डा : सदर प्रखंड के कन्हवारा पंचायत के गरबन्ना संताली टोला में लू लगने से मजदूर मसीलाल मरांडी की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी रानी मुर्मू ने बताया कि उसका पति मसीलाल मरांडी घर के छप्पर को दुरुस्त करने का काम कर रहा था. कड़ी धूप व गरमी से उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह छप्पर से उतरते ही बेहोश हो गया.
आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान मौत हो गयी. मसीलाल मजदूरी करता था. घर में अकेला कमाने वाला था. सूचना पर मुखिया परमानंद साह व पंसस प्रमोद मंडल, वार्ड सदस्य सुभाषिनी किस्कू भी मृतक के घर पहुंचे. सीओ शशिकांत सिनकर ने बताया कि मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि कागजात मिलने पर परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा.