Giridih News :पुलिस से मारपीट मामले के निष्पक्ष जांच की मांग

Giridih News :चपुआडीह पंचायत के बिशनपुर गांव के मैदान में रविवार को बैठक हुई. बैठक में आसपास गांवों के महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 11:00 PM

सहिया साथी सुमित्रा मंडल ने मैं ग्रामीणों की हर सुख-दुख साथ खड़ी रहती हूं और मदद करती हूं. जमीन संबंधी एक मामला आने के बाद वह एक सप्ताह पूर्व डीएसपी कार्यालय गयी थी. डीसीपी से बात करने के दौरान भाजपा नेता प्रकाश मंडल और संदीप गुप्ता भी मौजूद थे. बात करने के बाद वहां से बाहर निकले थे. इतने में प्रकाश मंडल ने उसके साथ तेज आवाज में बात करते हुए तरह-तरह का आरोप लगाने लगे. कहा उसके साथ मारपीट भी की गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. कहा आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी गयी है. मौजूद ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, दूसरे पक्ष के प्रकाश मंडल का कहना है कि आरोप पूरी तरह से गलत और मनगढंत है. वह ग्रामीणों को गुमराह कर रही है. पुलिस जांच में सारा मामला साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है