Giridih News :स्कूल से चोरी मामले में एक आरोपित गया जेल

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह स्थित एडुकेयर पब्लिक स्कूल में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह का सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल है.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 10:55 PM

स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में चोरी का मामला दर्ज किया था. चोरों ने एडुकेयर पब्लिक स्कूल की दीवार फांदकर चोरी की थी. पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मामले का उद्भेदन के लिए लगाया गया था. एक आरोपित की गिरफ्तारी हो गयी. वहीं अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शिबूडीह में खड़े ट्रैक्टर से बैट्री चोरी

झारखंडधाम में इन दिनों खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी का कई मामला सामने आ रहा है. हीरोडीह थाना क्षेत्र की पालमो पंचायत के शिबूडीह गांव में सिंटू यादव के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी हो गयी. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें चोर बैटरी खोलते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सिंटू यादव ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

झारखंडधाम. इन दिनों खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी का कई मामला सामने आ रहा है. हीरोडीह थाना क्षेत्र की पालमो पंचायत के शिबूडीह गांव में सिंटू यादव के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी हो गयी. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें चोर बैटरी खोलते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सिंटू यादव ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है