Giridih News :कनीय अभियंता के खिलाफ बीडीओ को दिया आवेदन

Giridih News :कर्णपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा के कनीय अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि कनीय अभियंता चंदन मंडल इस पंचायत में पांच वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित है. इसलिए वह मनमानी कर रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 11:04 PM

ग्रामीणों के कनीय अभियंता मनरेगा के हर योजना में निर्धारित राशि बतौर कमीशन मांगते हैं. कमीशन नहीं देने पर लाभुकों को परेशान किया जाता है. दीदी-बाड़ी योजना में प्रति योजना एक हजार और आम बागवानी, डोभा सहित अन्य मनरेगा के योजनाओं के पांच प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं. कमीशन नहीं देने पर भुगतान व मापी कार्य प्रभावित किया जाता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद से भी की है. आवेदन में मो मुख्तार, खदीजा प्रवीण, डोमन दास, मीना देवी, फातमा खातून, रुख्साना खातून, सदीक अंसारी, सद्दाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, सकीना खातून, रजीना खातून, नजमा खातून के अलावा कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर है. इधर, पांचू मियां, वार्ड सदस्य हासिम अंसारी, मनोज दास ने भी कनीय अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है.

आरोप बेबुनियाद : कनीय अभियंता

वहीं, कनीय अभियंता चंदन मंडल ने आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है