Giridih News :पालमो में भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक

Giridih News :भाकपा माले के बैनर तले रविवार को पालमो में जिला सचिव अशोक पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर पार्टी संस्थापक बिनोद मिश्र की पुण्यतिथि व बगोदर पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनायी गयी.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 11:14 PM

पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा पार्टी में प्रखंड स्तर, ब्रांच स्तर व पंचायत स्तर पर और बेहतर सुधार करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक हर गांव में यह संदेश पहुंचना चाहिए कि खेत-खलिहान के नेता स्व महेंद्र प्रसाद सिंह को याद करने की जरूरत है. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि हम सभी जनता की आवाज को लेकर 365 दिन लोगों काे हक दिलाने के लिए आंदोलन करते हैं. जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि भाजपा का बहुआयामी चुनाव धोखाधड़ी है. इसमें मजदूरों व किसानों की आजादी और अधिकार पर नये-नये कानूनों से कुठाराघात किया जा रहा है. मौके पर माले नेता सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो, पूरन महतो, राजेश सिन्हा, शंकर पांडेय, सकलदेव यादव, मुन्ना कुमार राणा, रामलाल मुर्मू, कुलदीप राय, कौशल्या दास, पूनम महतो, पवन महतो, रामेश्वर चौधरी, जयंती चौधरी, पूनम महतो, मुस्तकीम अंसारी, विजय पांडेय, प्रमुख रामू बैठा, प्रीति भास्कर, लालमणि यादव, रीतलाल वर्मा समेत कई सदस्य शामिल थे.

शहादत दिवस की तैयारी को लेकर ग्राम सभा

महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए दोंदलो में भाकपा माले की ग्राम सभा हुई. नेतृत्व उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, खूबलाल महतो समेत अन्य ने किया. बगोदर के ग्रामीण इलाकों में शहादत दिवस की तैयारियां चल रही है. सभा के दौरान ग्रामीणों को 16 जनवरी को आयोजित होने वाली जन संकल्प सभा और रैली को सफल बनाने की अपील की गयी. तैयारी को लेकर 18 दिसंबर को बगोदर में प्रखंड स्तरीय जीबी बैठक होगी. इसमें सभी पंचायतों से माले के आम कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जुटेंगे. मौके पर खूबलाल, कौलेश्वर मंडल, राजू प्रसाद महतो, राजेश मंडल, डेगलाल महतो, शंकर राणा, बजरंगी कुमार, रंजीत राणा, रामचंद्र प्रसाद, हेमलाल महतो, अर्जुन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है