Giridih News :शिक्षक बहाली में आलिम-फाजिल की मान्यता पर मंत्री का आभार
Giridih News :झारखंड में शिक्षक बहाली में आलिम-फाजिल की मान्यता मिलने पर अल्पसंख्यक समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया है. मौलाना अब्दुल रहमान फैजी की सदारत और झामुमो के युवा नेता फरदीन अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का आभार प्रकट किया और उन्हें सम्मानित किया.
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस सरकार में सभी के जायज मसले हल होंगे. कहा कि इस सरकार में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. यह सरकार सभी वर्गों-समुदायों की उम्मीदोें पर खरी उतर रही है. कहा कि जल्द ही आलिम-फाजिल की परीक्षा सरकार यूनिवर्सिटी से लेने जा रही है. इसकी प्रक्रिया जारी है. कहा कि अन्य मुद्दे भी जल्द हल होंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर शाहनवाज अंसारी, नूर अहमद आदि ने कहा कि हमें यकीन था कि सरकार नाइंसाफी नहीं करेगी. मोमिन कॉन्फ्रेंस के चांद रशीद अंसारी व मुखिया शब्बीर आलम ने कहा कि शिक्षा विभाग बिना जाने फैसला ले रही थी, लेकिन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, हफीजुल हसन अंसारी व विधायक कल्पना सोरेन ने इस पर निजी रूचि ली और सकारात्मक पहल की. मौके पर इस्लाह मुआसरा कमिटी के अध्यक्ष इमरान आलम शहनवाज अंसारी, चांद रशीद अंसारी, नूर अहमद, जिला परिषद सदस्य अनवर अंसारी, मुखिया सब्बीर आलम, मुमताज़ अंसारी, मौलाना रऊफ रौनक, अलकमा शिब्ली, आमिर अली, मो शमाशाद, युसूफ अंसारी, मो. नेजाम, मो. शमशेर, मो. नसीम, मुनचुन अंसारी, मो. नौशाद, मुमताज अहमद तूफान, हाफिज सिराज, हसनैन आलम समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
