Giridih News :आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर नवपदस्थापित चौकीदारों में आक्रोश

Giridih News :हीरोडीह थाना में पदस्थापित नये चौकीदारों को योगदान देनेे के आठ महीने बीतने के बावजूद अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. रविवार को थाना में पदस्थापित नये चौकीदारों ने पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा साझा की.

By PRADEEP KUMAR | December 14, 2025 11:12 PM

चौकीदारों ने बताया कि वे रात्रि गश्ती, विधि-व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों में वे पूरी निष्ठा के साथ योगदान देते हैं. अब तक वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

18 चौकीदार हैं पदस्थापित

इस थाना में कुल 18 नये चौकीदार पदस्थापित हैं. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है. कई चौकीदार कर्ज लेकर जीवन-यापन करने को मजबूर हैं. वेतन की आस में त्योहारों का समय भी बीत गया है. चौकीदारों ने यह भी बताया कि इस बाबत वरीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. चौकीदारों ने प्रशासन से अविलंब वेतन का भुगतान करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है