Giridih News :आग लगने से एक लाख का धान जला
Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र की गादिदिघी पंचायत के धनुकडीह गांव निवासी सुधीर राय की खलिहान में रविवार की सुबह 10 बजे आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे धान के बंडल जलकर राख हो गये.
किसान को करीब एक लाख रुपये के नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को सुधीर खलिहान में धान झाड़ने के बाद खाना खाने घर चला गया. इसी दौरान खलिहान से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और मौके पर पहुंचकर डब्बा, बाल्टी व डीजल पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाज जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक खलिहान में रखा सारा धान जल चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अगलगी में हजारों का धान जलकर राख
जमुआ प्रखंड अंतर्गत कारोडीह गांव के टोला डोमाटांड़ में आग लग जाने से लगभग 50 मन धान जलकर राख हो गया. इस घटना में भुक्तभोगी किसान जागेश्वर हजाम को हजारों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. पीड़ित जागेश्वर हजाम, पिता जगदीश ठाकुर ने बताया कि वे मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. वह रोज की तरह रविवार को भी सुबह मजदूरी के लिए पास के गांव में गया था. परिजनों ने बताया कि उसके घर में अचानक आग लग जाने से 50 मन धान का जलकर राख हो गया. बताया कि हादसे में एक मोबाइल भी जल गया. बिचाली भी जल गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
